जींद, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर नरवाना में 29 दिसंबर को धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे,जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड का दौरा किया। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोजन स्थल के चारों और बैरिकेटिंग करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह आयोजन स्थल पर शौचालय, पीने का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाएं। उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाज मंडी की साफ.-सफाई व्यवस्था को भी समय रहते दुरूस्त करवाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, डीएमसी गुलजार मलिक, नरवाना एसडीएम दलजीत सिंह, तहसीलदार निखिल सिंगला, बीडीपीओ जितेंद्र चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि सभा स्थल पर टैंटिंग, बैरिकेडिंग इत्यादि की व्यवस्था सही तरीके से की जाए। सभा स्थल पर पंडाल में महिलाओं एवं पुरूषों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जाएं साथ ही मुख्य मंच के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी अलग से स्टेज निर्धारित की जाए।
इसके अलावा अति विशिष्ठ व्यक्तियों एवं पत्रकारों के लिए अलग सैक्टर बनाए जाएं। उपायुक्त ने कार्यक्रम में आमजन के आने के लिए अलग से रास्ते निर्धारित करें और उनके वाहनों के लिए भी सभा स्थल नजदीक पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए। सुरक्षा दृष्टि के मध्यनजर वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग एवं रास्ता अलग से निर्धारित करने के लिए उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र ढुल, भाजपा वरिष्ठ नेता रिछपाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव फकीर चंद, उझाना मंडल अध्यक्ष अमित श्योकंद, ईश्वर गोयल, हंसराज समैण राजेश शर्मा, सुरेश पांचाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा