जींद, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से नशे की लत को छोडने की इच्छा रखने वाले लोगों को काफी फायदा मिलता है। इन केंद्रों के माध्यम से नशा करने वाले व्यक्तियों खासकर युवाओं को फिर से समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया जा रहा है। इन केंद्रों में आने वाले लोगों को डॉक्टरी परामर्श, इलाज, काउंसलिंग रहने-खाने आदि की सुविधाएं प्रदान की जाती है। युवाओं को चाहिए की वह नशे जैसी भयानक बुराई से दूर रहे और अपने आसपास के लोगों को नशा नहीं करने के प्रति जागरूक भी करें। उपायुक्त मंगलवार को जिला में स्थित नई सोच नशा मुक्ति उपचार एवं पुनर्वास केंद्र, बेयोंड केयर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र व सेफ हाउस का निरीक्षण करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे।
इससे पहले उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम सत्यवान मान सहित अन्य अधिकारियों ने नशा मुक्ति केंद्रों व सेफ हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी व एसपी राजेश कुमार ने नशा केंद्रों में मौजूद स्टाफ से बातचीत कर वहां रह रहे मरीजों के बारे में जानकारी ली और केंद्रों में ओपीडी रजिस्टर, आईपीडी रजिस्टर, हाजिरी रजिस्टर सहित केंद्र में भर्ती मरीजों की फाइलों का निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ मरीजों को प्रदान की जाने वाली दवाइयोंए खाने आदि के बारे में भी जानकारी हासिल की। डीसी व एसपी राजेश कुमार ने केंद्रों के संचालकों को मरीजों के कमरों की साफ.-सफाई, लाइट व्यवस्था, एम्बलैंसए स्टैचर आदि तमाम व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र में मौजूद डॉक्टर, काउंसलर, नर्स व अन्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी नियमित रूप से केंद्र में आए। प्रशासन द्वारा समय.समय पर केंद्रों का निरीक्षण किया जाता है। अगर केंद्र पर मरीजों की देखभाल में कोई कोताही सामने आई तो संबंधित केंद्र के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे जैसी बुराई से दूर रहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को नशा ना करने के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर डा. वीरेंद्र कुमार, डा. गौरव अरोड़ा सहित केंद्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा