जींद, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय महाविद्यालय में इस वर्ष आरंभ किए गए नए पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन को लेकर चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी से निरीक्षण टीम ने गुरूवार को महाविद्यालय का दौरा किया।
निरीक्षण टीम में डा. जसवीर सिंह, डा. अनुपम भाटिया और डा. निर्भय कुमार शामिल थे। महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने निरीक्षण टीम के साथ रहे महाविद्यालय में इस सत्र से वाणिज्य विभाग में बीबीए एक नया पाठ्यक्रम शामिल किया गया है और साथ ही कंप्यूटर विभाग में बीसीए में सीटों की संख्या 60 से बढ़ कर 120 कर दी गई है।
निरीक्षण टीम द्वारा कंप्यूटर विभाग की लैब, वाणिज्य विभाग की कंप्यूटर लैब और पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कालेज के बुनियादी ढांचे फैकल्टी की उपलब्धता कक्षाओं की क्षमता और तकनीकी संसाधनों का गहन निरीक्षण किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा सीआरएसयू कि सीटों की वृद्धि से इस क्षेत्र के अधिक छात्रों को व्यवसाय और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। हमें इस निरीक्षण के सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। महाविद्यालय की तरफ से निरीक्षण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में डा. विशाल रेढू, सीमा और लाभ सिंह का विशेष योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा