Haryana

जींद : मतगणना टीमों को सुबह पांच बजे किया जाएगा टेबल अलॉट

मतगणना कर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी विवेक आर्य।

जींद , 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती के लिए नियुक्त मतगणना टीमों को आठ अक्टूबर को रेडेंमाईजेशन प्रक्रिया के बाद पता चलेगा कि उनको कौन सी टेबल पर बैठना है। काउंटिंग के लिए नियुक्त सभी टीमों को जरूरी प्रशिक्षण भो दिया जा चुका है। सोमवार को जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में काउंटिंग टीमों के द्वितीय रेंडमाइजेशन के दौरान दी। इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य ऑब्जर्वर नारायण भरथ गुप्ता, अनंत लाल ज्ञानी और मतगणना कार्य के लिए नियुक्त काउंटिंग ऑब्जर्वर अमित कुमार और जिगना दलाल मौजूद रहे।

सफीदों विधानसभा के मतों की गणना 14 राऊंड में होगीए जींद विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 14 राउंड में होगी व जुलाना विधान सभा क्षेत्र के मतों की गणना 15 राउंड मे होगी। इसी प्रकार से उचाना मे 16 व नरवाना विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 17 राउंड में होगी। वोटों की गिनती का कार्य सुबह आठ बजे शुरु होगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा के मतों की गणना के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल, जींद व सफीदों विधानसभा क्षेत्र मे 14-14 टेबल, उचाना व नरवाना विधान सभा क्षेत्र मे 14-14 टेबल लगाई गई हैं। इसके अलावा प्रत्येक मतगणना केंद्र में तीन-तीन टेबल रिजर्व रखी गई हैं। दूसरी रेंडमाइजेशन में 18-18 काउंटिंग पार्टियों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार भेजा गया है। प्रत्येक पार्टी मे तीन सदस्य होंगे। तीसरे एवं अंतिम रेंडमाइजेशन के बाद सुबह पांच बजे सभी मतगणना पार्टियों को सूचित करना सुनिश्चित किया गया है कि कौन सी काउंटिंग पार्टी किस टेबल पर जाएगी।

काउंटिंग के सभी सदस्यों को पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। काउंटिंग टीमों में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल हैं। काउंटिंग हाल में जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाई गई है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य, जींद विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी वीरेंदर सहरावत, नरवाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी दलजीत सिंह, जुलाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार दून, सफीदों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार फौगाट और चुनाव नायब तहसीलदार प्रदीप सरोहा सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top