Haryana

जींद : सीएम फ्लाइंग ने जिला बागवानी कार्यालय पर दी दबिश

जांच करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम।

जींद, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला बागवानी कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग ने गुरुवार को दबिश दी और सरकार द्वारा सब्जी उत्पादक तथा बागवानी करने वाले किसानों को दी जाने वाली योजनाओं के मिलने वाले लाभ में गड़बड़ी को लेकर जांच की। कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद रहे।

सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि सब्जी तथा बागवानी करने वाले किसानों को सरकार द्वारा देय योजनाओं में जिला बागवानी विभाग अनियमितता बरत रहा है। जिसके चलते किसानों को सही लाभ नही मिल रहा है। जिसके आधार सीएम फ्लाइंग की टीम का गठन किया। इसकी कमान डीएसपी पवन शर्मा ने संभाली। टीम में सब इंसपेक्टर सतपाल, चरण सिंह तथा कृषि विभाग के एडीईओ बलजीत सिंह को शामिल किया गया। संयुक्त टीम ने बागवानी विभाग का कार्यालय खुलने के साथ दस्तक दी। टीम ने सरकार द्वारा देय योजनाओं तथा लाभ लेने वाले वाले किसानों के रिकार्ड को कब्जे में लिया। इसके बाद टीम ने वैजीटेबल, बम्बू स्टीक तथा मशरूम प्रोजेक्ट को टारगेट किया। डीएसपी पवन शर्मा ने बताया कि टीम उन प्रोजेक्टों का भी निरीक्षण करेगी, जिन्होंने योजनाओं को लाभ लेकर लगाया है। सीएम फ्लाइंग की जांच तीन से चार दिन चलने की संभावना है, जिसके आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top