जींद, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीआईए स्टाफ नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर डूमरखां गांव में एक नशा तस्कर को काबू किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान नरेश कुमार वासी गांव डूमरखां जिला जींद के तौर पर हुई है।
सीआईए नरवाना इंचार्ज एसआई सुखदेव सिंह ने गुरुवार को बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए की एक टीम डूमरखां गांव के पास मौजूद थी कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि नरेश कुमार वासी डूमरखां खुर्द ने जींद रोड पर सुखी ढाबा के नाम से होटल खोला हुआ है और होटल की आड़ में चूरा पोस्त तस्करी का धंधा करता है। इस समय अपने मकान में भारी मात्रा में चुरा पोस्त लिए हुए है। सीआईए टीम ने तुरंत आरोपी के मकान पर छापेमारी करके आरोपित को दबोच लिया। मकान की तलाशी लेने पर बैठक में चारपाई के नीचे दो कट्टे चूरापोस्त बरामद हुआ। सीआईए टीम ने राजपत्रित अधिकारी सुव्रत शर्मा ईटीओ की हाजिरी में आरोपित से बरामद दोनों कट्टों की तलाशी ली तो एक कट्टे में 20 किलोग्राम व दूसरे कट्टे में 25 किलो 600 ग्राम कुल 45.600 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नशीले पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित से नशा तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा