जींद, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने वांछित अपराधी को अवैध हथियार सहित काबू किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल 30 बोर व दो जिंदा रौंद काबू किए हैं। पकड़े गए आरोपित पर पहले ही हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, फिरौती व शस्त्र अधिनियम के तहत 16 अपराधिक के मामले दर्ज हैं। आरोपित की पहचान शामलो कलां निवासी मनजीत उर्फ रोमियो के रूप में हुई है।
सोमवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव गोसाईं खेड़ा से शामलो कलां रोड पर गांव की तरफ जा रही थी। तभी ट्रेन पुल के ऊपर से एक युवक गोसाईं खेड़ा की तरफ आता दिखाई दिया, जो सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम से पीछे मुड़कर गांव शामलो कलां की तरफ तेज तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर काबू करके उससे पूछताछ की गई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम शामलो कलां निवासी मंजीत उर्फ रोमियो बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल 30 बोर बरामद हुआ। आरोपित से लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह पेश नहीं कर पाया। बरामद पिस्तौल देसी 30 बोर की मैगजीन को निकाल कर चेक किया तो मैगजीन के अंदर से दो रौंद जिंदा लोड मिले। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा