Haryana

जींद : एचकेआरएन में नाैकरी का झांसा देकर तीन लाख की ठगी

जींद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । कौशल रोजगार के तहत नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख दस हजार रुपये ठगने पर गढ़ी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव धमतान साहिब निवासी सुखदेव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात लगभग दो साल पहले गांव काकडौद निवासी राजदीप से हुई थी। जिसने बातचीत के दौरान बताया कि उसकी अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। कोई जानकार है तो वह कौशल रोजगार के तहत लगवा देगा। बेरोजगार होने के चलते उसने खुद को नौकरी लगवाने के लिए कहा। जिसके चलते आरोपित ने उससे तीन लाख दस हजार रुपये ले लिए। दो साल तक नौकरी न लगने पर उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपित आनाकानी करने लगा। जब वह आरोपित के घर रुपये मांगने गया तो आरोपित ने उसे झूठे मुकद्में में फंसाने की धमकी दी। गढ़ी थाना पुलिस ने सुखदेव की शिकायत पर आरोपित राजदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top