Haryana

जींद: योगा टीचर लगवाने का झांसा दे ठगे चार लाख

लोगो।

जींद, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सर्व खेल और योगा परिषद में योगा टीचर लगवाने का झांसा देकर चार लाख रुपये ठगने पर शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

गांव रिटौली निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पंचकूला निवासी सुरेश तथा सुनील से पुरानी जान-पहचान रही है। जुलाई 2023 में आरोपितों ने बताया कि उनकी अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है और वो कई युवकों को सरकारी नौकरी भी लगवा चुके हैं। दोनों के झांसे में आकर उसने सरकारी नौकरी लगवाने के बारे में कहा। 30 जुलाई 2023 उसे बताया कि सर्व खेल और योगा परिषद में नौकरी निकली हुई। जिस पर उसने एक हजार रुपये फार्म के लिए भेज दिए। जिसकी एवज में आरोपितो साढ़े छह लाख रुपये की डिमांड की। आरोपितों ने पहले एक लाख रुपये टोकन मनी के रूप में ले लिए। जिसके बाद आरोपितों ने सितंबर माह तक चार लाख रुपये ऐंठ लिए। 14 अगस्त 2023 को आरोपितों ने ज्वायनिंग कराने की बात कह कर पंचकूला बुला लिया। उसे बताया गया कि तीन माह की ट्रेनिंग होगी। दो माह तक उसे पंचकूला रखा गया। फिर एक माह तक उसे नरवाना स्कूल में रखा गया। बावजूद इसके उसे कुछ नही मिला। जब उसने पूछा तो बताया कि विभाग में कुछ अड़चन आ रही है। तीन माह की और ट्रेनिंग करनी होगी। इस दौरान उसे कोई मेहनताना नही मिला। जिस पर उसे संदेह हो गया और अपना सामान उठा कर घर लौट आया। पुलिस ने संजय की शिकायत पर सुरेश तथा सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top