Haryana

जींद : चाेराें ने मंदिर को भी नहीं बख्शा, नकदी व चांदी की छतर किया चाेरी

लोगो।

जींद, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव उचाना खुर्द में चोरों ने मंदिर को भी नही बख्शा। रविवार रात चोरों ने मंदिर को ताला तोड़ कर दानपात्र से लगभग 30 हजार रुपये की नगदी तथा मूर्ति से चांदी का छत्तर चोरी कर लिया। साेमवार काे मंदिर के पुजारी की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को जानकारी देते हुए गांव उचाना खुर्द फूलमदे मंदिर के पुजारी सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर दान पात्र से लगभग 30 हजार रुपये की नगदी तथा मूर्ति पर चढाए गए चांदी के छत्तर को चोरी कर लिया। चोरी की घटना का सुबह उस समय पता चला जब मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचा। मंदिर के दरवाजे तथा दानपात्र पर लगे ताले टूटे हुए थे। मूर्ति से छत्तर तथा दान पात्र से नगदी गायब थी। उचाना थाना पुलिस ने पुजारी सत्यवान की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top