जींद, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । फूड कारर्पोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी लगवाने तथा फर्जी ज्वाइनिंग लैटर जारी कर चार लाख रुपये हड़पने को मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर पूर्व सरपंच समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव मांडो खेड़ी निवासी रामपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव हैबतपुर के पूर्व सरपंच सदीप तथा अरूण से पुरानी जान पहचान
रही है ओर घर आना जाना भी रहा है। आरोपितों ने बताया कि वे उसके बेटे मोहित को फूड कारर्पोरेशन ऑफ इंडिया में लगवा देगे। जिसकी एवज में आठ लाख रुपये लगेंगें। आरोपितों की बातों में आकर उसने चार लाख रूपए एडवांस दे दिए। जिसके साथ मोहित के दस्तावेज भी आरोपितों को दे दिए। जिसके बाद तीन महीने उसके बेटे को चंडीगढ़ में रखा गया। 13 अप्रैल 2023 को आरोपितो ने फूड कारर्पोरेशन ऑफ इंडिया का फर्जी ज्वायनिंग लैटर भेज दिया। जब उसे जांचा गया तो वह फर्जी पाया गया। जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपितों ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने रामपाल की शिकायत पर सदीप तथा अरूण के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा