Haryana

जींद: लोन दिलाने का झांसा देकर राशि ठग फरार होने पर तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

लोगो।

जींद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोगों को बैंकों से लोन करवाने तथा लोन की लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर राशी ऐंठ कर फरार तीन लोगों के खिलाफ शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

विश्वकर्मा कालोनी निवासी ममता समेत 38 महिलाओं ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मूलत: यूपी हाल आबाद विश्वकर्मा कालोनी निवासी नदीम, शबाना, आशू पिछले कई दिनों से बंधन, उज्जीवन समेत कुछ अन्य बैंकों से लोगों का लोन करवाते थे। जिनकी बंैक कर्मियों से जान-पहचान रही है। तीनों लोगों से लोन करवाने तथा किसी का लोन बढ़वाने के नाम पर राशि ऐंठते थे। तीनों ने काफी संख्या में लोन के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठे हुए हैं। गत 19 जुलाई रात को तीनों आरोपित रातोंरात अपना मकान खाली कर गायब हो गए। आरोपितों ने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए हैं। अब न तो उसका लोन मिला और ना लोन के नाम पर ली उनकी राशि। शहर थाना पुलिस ने ममता समेत अन्य महिलाओं की शिकायत पर नसीम, शबाना, आसिफ के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top