जींद, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सफीदों उपमंडल के गांव रोहढ़ के पास कार सवार अज्ञात लोगों के द्वारा एक महिला के कानों से बालियां काट ली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को बुधवार काे दी शिकायत में गांव रोहढ़ निवासी संतोष ने कहा कि तीन दिसंबर की दोपहर को वह गांव मलिकपुर से गांव रोहढ़ अपनी खच्चर रेहड़ी में अपने पति कलीराम के साथ जा रही थी। जैसे ही वे सत्तु पीर के पास रजबाहे के पास पहुंचे तो पीछे से एक सफेद रंग की कार में तीप अज्ञात व्यक्ति उतरे और उनकी खच्चर रेहड़ी को रूकवा लिया। उनमें से दो लोग उसके पति को दुसरी तरफ ले गए तथा एक लड़का उसके कान से सोने की बालिया कटरनुमा औजार से काटकर मौके से फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि कार में पीछे दो भगवा वेशधारी बाबा बैठे हुए थे। बुधवार को जानकारी देते हुए सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने संतोष की शिकायत पर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा