जींद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर गांव सिल्लाखेड़ी के पास एक कार ने बाइक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी विक्की (31) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद गांव बुढ़ाखेड़ा में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृत्तक के भाई के ब्यान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रविवार को पुलिस को दिए बयान में विकास निवासी बुढ़ाखेड़ा ने कहा कि उसका बड़ा भाई विक्की गांव धर्मगढ़ स्थित एक मिल में प्राईवेट नौकरी करता था। 12 अक्टूबर को वह हर रोज की तरह सफीदों से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर गांव बुढ़ाखेङा जा रहा था। जब वह शाम को सफीदों से जींद रोड़ पर स्थित ईंट भट्ठा से थोड़ी दुरी पर चला तो उसने देखा कि एक सफेद रंग की कार उसे क्रॉस करके सामने गांव बुढ़ाखेड़ा की तरफ से आ रही एक मोटरसाईकिल में सीधी टक्कर दे मारी।
टक्कर लगते ही मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल सहित सङक पर गिर गया और कार सड़क के साईड में बने गड्ढों में गिर गई। उसने भागकर मोटरसाईकिल चालक को देखा तो पाया वह उसका बड़ा भाई विक्की था। उसने देखा कि घटना को अंजाम देने वाला कार चालक मौके से भाग गया। वह अपने भाई विक्की को व्हीकल का प्रबंध करके ईलाज के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों लेकर पहुंचा, जहां पर डाक्टरों उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद गांव बुढ़ाखेड़ा में मातम पसरा हुआ है। पूरे परिवार का बोझ मृतक विक्की पर था। उसकी शादी को भी मात्र चार साल ही हुए थे। वह अपने पीछे एक अढ़ाई साल का लड़के व पत्नी को छोड़कर गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा