Haryana

जींद : कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

लोगो।

जींद, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव छात्तर सरकारी स्कूल के निकट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव थुआ निवासी अजीत कार्यवश उचाना मंडी में आया हुआ था। शनिवार रात को वह बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। गांव छात्तर के थुआ रोड पर सरकारी स्कूल के निकट तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर हालात में अजीत को नागरिक अस्पताल उचाना ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई पवन की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top