Haryana

जींद: बीरेंद्र सिंह गिनवाएं उचाना में करवाए गए 10 काम: दुष्यंत चाैटाला

पत्रकारों से घोघडिय़ा गांव में बीरेंद्र कौशिक के आवास पर बातचीत करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।

जींद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला आमने-सामने हुए है। लगातार उनकी एक.दूसरे पर बयानबाजी जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा दुष्यंत चौटाला पर सत्ता रहते हुए कमाए गए हजार करोड़ों रुपये का हिसाब किताब देने के बयान पर दुष्यंत चाैटाला ने पलअवार किया।

बुधवार को गांव घोघडिय़ा में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ईमानदारी से बताता हॅूं कि 1200 से करोड़ से ज्यादा रुपए उचाना के विकास पर लगाए है। बीरेंद्र सिंह बताए कि अपने 40 साल के जीवन में कितने रुपए विकास पर लगाए। आज प्रगति उन्नती की बात करें तो घोघडिय़ा गांव के अंदर जहां हम है वहां पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य यहां पूरे हो चुके है। 10 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का प्रोजेक्ट यहां मंजूर हो चुका है। साढ़े चार करोड़ रुपए स्कूल के नवीनीकरण पर खर्च हुए है। उचाना में हुए विकास के कामों को तो मैं गिनवा सकता हॅूं। बीरेंद्र सिंह क्यों बौखला जाता है। उनकी पत्नी उचाना से विधायक रही वो मंत्री रहे केंद्र के मंत्री रहे वो कोई दस काम गिनवाए जो उचाना के लिए किए है। हमने तो विकास करवाया है उसकी की घबराहट है।

लोग कहते है कि उम्र के बाद आदमी बहकी.बहकी बातें करने लग जाते है शायद उसी का असर बीरेंद्र सिंह पर नजर आ रहा है। इंडिया गठबंधन द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पक्ष में प्रदर्शन करने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां एक अदालत से जमानत मिलने के बाद हाईकोर्ट ने उस पर प्रतिबंध लगाया है ये शायद संविधानए कानून या इससे ऊपर का निर्णय है। साफ दिखता है कि कही ना कही मशीनरी का दुरूपोग किया गया है। प्रदेश में हुए इनेलोए बसपा के गठबंधन को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक इस गठबंधन की मैदान पर कोई चर्चा नहीं सुनी है। ये भी चर्चा है कि ये जो गठबंधन है वो भाजपा का करवाया गया गठबंधन है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top