जींद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जींद जिले के उचाना निवासी विक्रम सिंह द्वारा यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा पास कर 298वीं रैंक हासिल कर सहायक कमान्डेंट (कैप्टन इन आर्मी)के पद पर चयन हुआ है। कैप्टन विक्रम सिंह ने बताया कि उनके पिता एक रिटायर्ड सैनिक है, जबकि माता गृहणी है। यही नहीं पत्नी एक स्टूडेंट तथा एक बेटी के पिता भी हैं।
विक्रम ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपना लक्ष्य कर तैयारी करते हुए आखिरकार अपना सपना साकार किया है। आर्मी में बतौर कैप्टन बन कर विक्रम सिंह ने बांगर की धरती यानि उचाना का नाम पूरे हरियाणा में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी में कुछ कर गुजरने का हौंसला हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं है। विक्रम सिंह ने यह निर्णय लिया था कि वह यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा पास करके रहेगा जोकि उसने कर दिखाया।
विक्रम के पिता रिटायर्ड सैनिक बलबीर सिंह ने बताया कि विक्रम ने यह परीक्षा 2023 में पास की थी और 2024 में इंटरव्यूह पास कर फाइनल मेरिट में अपना स्थान बनाया है। पिता ने बताया कि उसका सपना बेटे को सेना में उच्च अधिकारी के पद पर देखने का था, जोकि विक्रम सिंह ने पूरा कर दिखाया। विक्रम सिंह ने यह उपलब्धि सेल्फ स्टडी से हासिल की है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA