Haryana

जींद : एटीएम मशीन से रुपये निकालने का प्रयास,सायरन बजा तो भागे चोर

लोगो।

जींद, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हुडा ग्राउंड के निकट सोमवार की रात को चोरों ने यस बैंक के एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर नकदी निकालने का प्रयास किया। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद न हो, इसके लिए चोरों ने सीसी टीवी कैमरों की दिशा ही बदल दी,हालांकि एटीएम मशीन में लगा सेफ्टी अलार्म काम कर गया और वारदात की सूचना बैंक प्रबंधन को लग गई। जब तक पुलिस तथा बैंक प्रबंधन अधिकारी मौके पर पहुंचते, उस से पहले ही चोर फरार हो चुके थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बैंक के ब्रांच मनैजर की शिकायत पर तोड़ फोड़ करने, चोरी की कोशिश करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यस बैंक के ब्रांच मनैजर हितेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हुडा ग्राउंड के निकट बैंक ने एटीएम मशीन लगाई हुई है। सोमवार रात चोर एटीएम कैबिन में घुस आए और मशीन से छेड़छाड़ कर कैश निकालने का प्रयास किया। इस दौरान चोरों ने मशीन को नुकसान पहुंचाने काम भी किया। आरोपितों ने कैबिन में लगे हूटर को तोड़ दिया। चोरों ने सीसी टीवी कैमरों की दिशा को बदल दिया ताकि गतिविधयां कैमरे में कैद न हों। मशीन में लगे सेफ्टी अलार्म से बैंक प्रबंधन को सूचना मिलने पर जब तक अमला मौके पर पहुंचता तब तक चोर फरार हो चुके थे। मंगलवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने बैंक ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर चोरी की कोशिश करने, तोडफ़ोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top