Haryana

जींद: दिल्ली की जनता काे गुमराह कर रहे अरविंद केजरीवाल:  देवेंद्र चतरभुज अत्री 

विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री को सम्मानित करते हुए गौशाला कमेटी।

जींद, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पूर्व सीएम आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने सोमवार को निशाना साधते हुए उन्हें सबसे झूठा व्यक्ति बताया। बीते दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा पोस्टर जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी को झूठा बताया गया था। दिल्ली में भाजपा की जीत का दावा करते हुए विधायक ने कहा कि दिल्ली की जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी। भाजपा दिल्ली में इस बार प्रचंड बहुत से सत्ता में आएगी।

नंदीशाला को लेकर विधायक ने कहा कि वो हर साल सरकार की तरफ से नंदीशाला को ग्रांट दिलवाएंगे। विधायक ने कहा कि गाय हमारे लिए माता के बराबर है। नंदीशाला की कमेटी ने बताया कि नंदीशाला के साथ पहले भेदभाव होता रहा है। अब भेदभाव नहीं होगा। हर साल जो विधायक का कोटा होता है उससे सेवा करूंगा। जो व्यक्तिगत हो पाएगी उससे भी मदद करूंगा। गाय हमारी माता है जिसकी हम पूजा करते है। हमारे पीएम, सीएम का एक ही उद्देश्य है कि पक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले। गौशालाओं के लिए हर साल बजट सरकार देती है। हमारा परिवार शुरू से ही गायों की सेवा करते है। गाय की सेवा हमारे खून में है। दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर हम शतप्रतिशत आश्वस्त है। दिल्ली की जनता किसी के बहाकवे में नहीं आएगी। भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है। आप द्वारा पोस्टर जारी कर पीएम को झूठा बताए जाने पर विधायक ने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि झूठा कौन है। जो पीएम को झूठा बता रहे उनके नेता अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े झूठे है। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का डंका देश ही नहीं बल्कि विश्व में बजता है। हर व्यक्ति को पता है कि झूठा कौन है सच्चा कौन है। हमारे सीएम नायब सिंह सैनी ने चुनाव से पहले वायदे किया था 25 हजार नौकरियों देने के बाद सीएम पद की शपथ लेने का वो पूरा किया। सीएम नायब सिंह सैनी ने शपथ बाद में ली पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top