जींद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में कोई भी आंदोलन हो, उसमें राजनीतिक दल की मदद जरूरी होती हैं। क्योंकि सरकार तब तक नहीं सुनती। जब तक कि विपक्ष उनकी आवाज नहीं उठाता। उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने जेजेपी को जीरो पार्टी बताया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह शनिवार को उचाना में रजबाहा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बीरेंद्र सिंह, बृजभूषण शरण के उस बयान पर बोल रहे थे, जिसमें उन्होंने विनेश फौगाट, बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने पर खिलाडिय़ों के आंदोलन को कांग्रेस का आंदोलन बताया। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ में महिला खिलाडिय़ों का शोषण नहीं होता तो कोई महिला सड़क पर आकर नहीं बैठती, आंदोलनकारी नहीं होती। बीरेंद्र सिह ने कहा कि बीजेपी को डर है कि कांग्रेस परिवार अगर राजनीति में सक्रिय रहेगा तो कांग्रेस की बागडोर गांधी परिवार के हाथ होगी। बीजेपी के लिए यह बहुत मुश्किल होगा। राहुल गांधी ने जब प्रयास किया। उन्होंने यात्राएं निकाली तो उसमें लाखों लोग पूरे देश में जुड़े। गांधी परिवार का अपना इतिहास है। राजीव गांधीए इंदिरा गांधी ने राष्ट्र के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की वजह से लोग कांग्रेस के साथ जुड़े हैं। 400 वालों की हालत 240 पर आ गई। बीजेपी गांधी परिवार से डरती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ 70 प्रतिशत लोग हैं। हरियाणा में अब कहा से जीतेंगे इनके नेता। मैं तो ये कहूंगा कि दूसरे नंबर की पार्टी रखने के लिए 10 की संख्या चाहिए। उनको दहाई का आंकड़ा पार करना पड़ेगा, तभी विपक्ष में बैठ पाएंगे। जीरो पार्टी जेजेपी उनको बाहर से समर्थन देगी। क्योंकि अंदर तो उनका विधायक होगा नहीं।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा