CRIME

जींद : मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार,बाइक बरामद

बाइक चोरी का आरोपित पुलिस गिरफ्त में।

जींद, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान रतन कालोनी निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस राहुल से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

शनिवार को थाना शहर जींद प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि गत 24 जनवरी को जाजवान निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने अपनी बाइक दयालबाग कॉलोनी स्थित दुकान के साथ लगती गली में खड़ी की थी। जब वह वापस आया तो उसकी बाइक गायब मिली। आसपास पता करने पर भी उसकी बाइक का कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल को रेलवे लाइन विश्वकर्मा कालोनी से गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस राहुल से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top