जींद, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । साबइर थाना पुलिस ने ऑनलाइन टास्क देकर सवा चार लाख रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राडा मोहल्ला निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 11 नवंबर को उसके फोन पर कॉल आई। जिसने होटल रेटिंग का ऑनलाइन टास्क पर कार्य कर ग्रुप से जुडऩे के लिए कहा। उसने उसकी बातों में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया। जिसके बाद उसे पांच होटल का रिव्यू दिया। जिसके साथ दो सौ रुपये उसके खाते में आ गए। फिर उसे एक हजार रुपये लगाने के लिए कहा।
रेटिंग के बाद उसके खाते मे 1500 रुपये आ गए। फिर से तीन हजार लगाने पर छह हजार रुपये मिले। फिर उससे 29 हजार 600 रुपये के बदले 45 हजार रुपये का झांसा दिया गया। फिर उससे एक लाख 28 हजार 500 रुपये जमा करवाए गए। फिर दूसरा टास्क देकर दो लाख 58 हजार 600 रुपये जमा करवाने के लिए कहा। राशि बचाने के लिए उसने उसे जमा करवा दिया। उसके बाद उसे कहा गया कि आप अपने रुपये निकाल लो लेकिन राशि नही निकली। बात करने पर आरोपित ने खाता फ्रिज होने की बात कही। जिसके साथ आरोपित ने छह लाख 34 हजार 600 रुपये जमा करवाने के लिए कहा। जिस पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ लेकिन तब तक उससे चार लाख 27 हजार 770 रुपये हडपे जा चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा