Haryana

जींद:ऑनलाइन टास्क दे बिजली कर्मी से ठगे सवा तीन लाख

लोगो।

जींद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । साइबर थाना पुलिस ने बिजली कर्मी को ऑनलाइन टास्क देकर लगभग तीन लाख 29 हजार रुपये की राशि ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में सैक्टर दस निवासी अमित ने बताया कि वह बिजली निगम में कार्य करता है। उसके व्हाट्सअप पर मैसेज आया कि ऑनलाइन काम करवाया जाता है। जिसमें काम करने पर अच्छा लाभ भी होता है। जिस पर उसने लिंक ओपन किया और वह टेलीग्राम गु्रप से जुड़ गया। जिसके बाद उसे टास्क देकर उससे यूपीआई से राशि डलवाते रहे। गत 20 सितंबर तक उसने तीन लाख 28 हजार 952 रुपये निवेश किए। जब उसने खाते से विड्रा करने की कोशिश की तो वह नही हुई। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top