Jharkhand

भाग-दौड़ के जीवन में फिटनेस का माध्यम है जिम : जयराम

जिम का उदघाटन करते विधायक जयराम सहित अन्‍य की फोटो

रांची, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के बड़ागांई, पारटांड़ में शोभानंद आर्शीवाद कॉम्प्लेक्स स्थित शिवम फिटनेस यूनिसेक्स जिम का उद्घाटन डुमरी के विधायक जयराम महतो ने मंगलवार का किया। मौक पर कांके के पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, विश्व हिंदू परिषद झारखंड-बिहार के सहमंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु और संचालक महेश साहू ने भी मौजूद थे।

इस अवसर पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि मौजूदा व्यस्त जीवन में हमारी शारीरिक क्षमता कम हो रही है। भाग दौड़ के जीवन में शरीर को फिट रखने के लिए जिम एक अच्छा साधन है। जिम के प्रति युवाओं का झुकाव भी बढ़ता जा रहा है।

वहीं कांके के पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा शरीर को निरोग रखने के लिए शारीरिक क्षमता के विकास आवश्यक है। शहरी क्षेत्र में जिम एक सुलभ साधन बनता जा रहा है। इस अवसर पर रामदास साहू, डॉ जीवधन प्रसाद, बलित महतो, संजय महतो, हीरालाल महतो, विक्रम कुमार बसरियार, आशीष कुमार, सुरेंद्र महतो, बस कुमार साहू, शिवम साहू सोनू, मोहन महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top