RAJASTHAN

झुंझुनू के सूबेदार पवन यादव को मिला कीर्ति चक्र

सूबेदार पवन यादव को कीर्ति चक्र

झुंझुनू, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

राजस्थान में झुंझुनू जिले के बुहाना क्षेत्र के बदरबर गांव निवासी सूबेदार पवन कुमार यादव को कीर्ति चक्र से नवाजा गया है। सूबेदार पवन कुमार यादव ने बॉर्डर पार कर घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

सूबेदार पवन कुमार यादव वर्तमान में 21वीं बटालियन महार रेजिमेंट में तैनात हैं। 22 जून 2023 की रात को वे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे। इसी दौरान फ़ोर्स की खुफिया जानकारी मिली। पवन यादव के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टोली वहां पहुंची। आतंकवादी कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास घने जंगली इलाके में हमले की फिराक में थे। आतंकवादियों ने पवन यादव की टीम पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। लेकिन पवन यादव ने रेंगते-रेंगते पूरी तरह से सफल होकर अपनी सूझबूझ के दम पर दुरूह इलाके में एक आतंकवादी को मार गिराया। दूसरा आतंकवादी भाग ही रहा था। इसी बीच पवन यादव ने अपनी जान की परवाह न करते हुए फायरिंग के बीच उसे पकड़ लिया और उसे मार गिराया था। राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूबेदार पवन कुमार यादव को उनके अदम्य साहस और असाधारण वीरता के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था।

(Udaipur Kiran) / रमेश सर्राफ

(Udaipur Kiran) / रमेश / संदीप

Most Popular

To Top