HEADLINES

झारखंड: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार ने ईडी के जब्त दस्तावेजों का किया अवलोकन

कोर्ट फ़ाइल फ़ोटो

रांची, 08 अक्टूबर( हि.स.)। मनी लांड्रिंग मामले की आरोपित पूर्व निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार ने मंगलवार को ईडी के जरिये जब्त दस्तावेजों का पीएमएलए की कोर्ट रूम में बैठकर अवलोकन किया। साथ ही इसमें कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट किया। पीएमएलए कोर्ट के आदेश के आलोक में ईडी ने जब्त किए गए दो बैग दस्तावेज कोर्ट में जमा किया है, जिसका अध्ययन पूजा सिंघल और सुमन कुमार के जरिये किया जा रहा है।

पूजा सिंघल को उन दस्तावेजों को देखने के लिए जेल से कोर्ट लाया गया। मनी लांड्रिंग के आरोप में पूजा सिंघल 25 मई, 2022 से जेल में बंद है। पूजा सिंघल ने वैसे जब्त दस्तावेज को दिखलाने का आग्रह अदालत से किया था, जो ईडी के चार्जशीट एवं उपलब्ध कराए गए पुलिस पेपर में नहीं दर्शाए गए हैं। कोर्ट से इन दस्तावेजों को अवलोकन करने की अनुमति मिलने के बाद पूजा सिंघल जेल से इन दस्तावेजों को देखने कोर्ट रूम पहुंची और कई घंटे इन दस्तावेजों का अवलोकन किया। साथ ही इसी मामले से जुड़े एक अन्य आरोपित अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार ने भी दस्तावेजों का अध्ययन किया और उसमें से कई बिंदुओं को नोट किया।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने पांच मई, 2022 को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों से हुई पूछताछ में ईडी को बेहिसाब पैसे और अन्य जगहों पर इन्वेस्टमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। ईडी की छापेमारी में सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये नकदी बरामद हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top