Jharkhand

बड़कागांव में नामांकन के समय ठगी के आरोप से घिरे झारखंड पार्टी के उम्मीदवार मुख्तार आलम

अशोक भगत (बाएं ) के साथ मुख्तार आलम

रामगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बड़कागांव विधानसभा सीट से झारखंड पार्टी ने पतरातू ताराटांड़ निवासी मुख्तार आलम को उम्मीदवार बनाया है। मुख्तार आलम बुधवार को समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे। यहां कार्यालय में प्रवेश करने से पहले ही वह विवादों में घिर गए। कुछ युवक उनके पास पहुंचे और उन पर ठगी का आरोप लगाने लगे। मुख्तार आलम पर एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगी करने का आरोप लगाया जा रहा था। बाद में मुख्तार आलम के अधिवक्ताओं ने बीच बचाव की लेकिन मामला सुलझता हुआ नहीं दिखा। रामगढ़ के दो युवकों ने उन पर एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेने का आरोप लगाया। बाद में मुख्तार आलम के परिवार वालों ने ही पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, तब जाकर दोनों युवक माने। इस दौरान कई लोगों ने मुख्तार आलम को घेर कर रखा था। जब पूरा मामला सलटा तब मुख्तार आलम नामांकन करने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय की तरफ गए। इस मौके पर झारखंड पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक भगत भी रामगढ़ पहुंचे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top