HEADLINES

झारखंड हाई कोर्ट ने डीजीपी के आदेश पर लगाई रोक

झारखंड हाई कोर्ट फाइल फाेटाे

रांची, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य के डीजीपी द्वारा जारी उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें पुलिस कैडर के सब इंस्पेक्टर (पुलिस उपनिरीक्षक) रैंक के अधिकारियों को होमगार्ड कैडर में कंपनी कमांडर के पद पर ट्रांसफर किये जाने का आदेश जारी किया गया था।

डीजीपी ने 13 सितंबर को झारखंड के विभिन्न जिलों में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को होमगार्ड में कंपनी कमांडर के रूप में ट्रांसफर कर दिया था। डीजीपी के इस आदेश को रामजी कुमार सहित अन्य ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 21 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है।

याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उनकी नियुक्ति पुलिस कैडर के तहत सब इंस्पेक्टर के पद पर हुई है और उनकी सेवा संपुष्टि भी हो चुकी है। पुलिस और होमगार्ड का कैडर अलग-अलग है, ऐसे में डीजीपी अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर दूसरे कैडर में उनका ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की बहस सुनने के बाद डीजीपी के आदेश पर रोक लगा दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top