Uttar Pradesh

झांसी की पलक सिन्हा की ‘पहले वाली बेटी’ का खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में चयन

फिल्म का पोस्टर

झांसी, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, 2024 के लिए क्षेत्रीय फिल्मों की श्रेणी में रेलवे काॅलोनी, झाँसी निवासी अतुल सिन्हा और साहित्यकार श्रीमती सृष्टि सिन्हा की सुपुत्री पलक सिन्हा की एक लघु फ़िल्म पहले वाली बेटी का चयन किया गया है।

इस लघु फ़िल्म का निर्माण, लेखन और निर्देशन झांसी में पले-बढ़े और वर्तमान में दिल्ली निवासी भारत सरकार से प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में अवकाश प्राप्त किशोर श्रीवास्तव द्वारा किया गया है। यह फ़िल्म बालिकाओं को गुड टच और बैड टच की समय-समय पर दी जाने वाली शिक्षा और आये दिन की हिदायतों पर केंद्रित एक हृदयस्पर्शी फ़िल्म है।

पलक सिन्हा इस फ़िल्म की मुख्य और सशक्त भूमिका में हैं। उनके साथ स्वयं किशोर श्रीवास्तव और श्रीमती शशि ने पलक के माता-पिता की भूमिका अदा की है। किशोर श्रीवास्तव अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स के लिए अब-तक अनेक सामाजिक और प्रेरक विषयों पर लगभग 2 दर्जन फ़िल्में बना चुके हैं। उनकी इस चयनित फ़िल्म का प्रदर्शन अन्य चुनी हुई फिल्मों के साथ खजुराहो इंटरनेशनल, फ़िल्म फेस्टिवल,2024 में होना है।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top