Uttar Pradesh

झांसी की डिमरौनी गढ़ी का 3.53 करोड़ से होगा कायाकल्प

जयवीर सिंह

लखनऊ, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारक डिमरौनी की गढ़ी, झांसी के अनुरक्षण कार्य के लिए 3.53 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्मारक के संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेल (यूपीपीसीएल) को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि पुरातत्व निदेशालय इसे एडाप्टिव रियूज को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा कराये। झांसी-कानपुर राजमार्ग के पास स्थित डिमरौनी ग्राम की सीमा में दो गढ़ियां (बड़ी गढ़ी और छोटी गढ़ी) स्थित हैं। पहाड़ी पर बनी ये गढ़ियां वर्तमान में जीर्ण अवस्था में हैं। ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण डिमरौनी गढ़ी का निर्माण ग्रेनाइट पत्थरों से किया गया था। माना जाता है कि यहां तात्या टोपे एवं अंग्रेजों के बीच बासोवा युद्ध यहीं लड़ा गया था। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों के आश्रय स्थल के रूप में प्रयुक्त होने के कारण ब्रिटिश सेना की गोलाबारी से ये क्षतिग्रस्त हो गई थी।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top