Uttar Pradesh

झांसी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक: अरविंद अग्रवाल जॉनी

झांसी में नवजात शिशुओं की मौत के शोक में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते व्यापारी।

घटना के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो: प्रदेश अध्यक्ष

मुरादाबाद, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी के एनआईसीयू वार्ड में में शुक्रवार की रात्रि में अचानक आग लगने नवजात शिशुओं की मौत के शोक में रविवार को संयुक्त व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के संयुक्त तत्वावाधान में चौमुखी महादेव मंदिर अमरोहा गेट पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और इस भयावह घटना को लेकर शोक व्यक्त किया गया।

संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी ने कहा की यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा वार्ड में फायर के उपकरणों का काम न करना और आग लगने के बाद अलार्म ना बजना दर्शाता है कि वहां की सभी व्यवस्थाएं चाैपट थी। इसी वजह से नवजात शिशुओं के माता-पिता को समय पर जानकारी नहीं हुई साथ ही बच्चों को भी बचाया नहीं जा सका। कई बच्चे अभी भी जिंदगी और मौत के बीच में संघर्ष कर रहे हैं। इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्याय विपिन गुप्ता ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे उत्तर प्रदेश सरकार को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए और जिन बच्चों के माता-पिता को उनके बच्चे नहीं मिले हैं उनसे मिलवाया जाए।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल, सुनील कत्याल, संजय अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता, आदेश गुप्ता, आकाश अग्रवाल, सचिन गुप्ता, पवन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश शर्मा कुन्नू, सुप्रीत खन्ना आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top