Uttar Pradesh

आईजीआरएस व सीएम पोर्टल निस्तारण में सातवीं बार झांसी मंडल अव्वल

जानकारी देते डीआईजी

डीआईजी ने सम्बंधित अधिकारियों को किया पुरस्कृत

झांसी, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । आईजीआरएस व सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायती पत्र निस्तारण में सातवीं बार मंडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस पर डीआईजी ने सम्बंधित अधिकारियों को पुरस्कृत किया। साथ ही मंडल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से समस्याओं का निस्तारण करें।

मुख्यमंत्री उप्र शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में दिसम्बर 2024 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त होने पर डीआइजी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि आईजीआरएस, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर माह दिसम्बर 2024 में जो शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये उनका शासन की मंशानुरूप नियत समय में विधिक निस्तारण किया गया। जिससे आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली माह दिसम्बर, 2024 मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्रों की रैकिंग में झांसी परिक्षेत्र ने प्रथम रैंक प्राप्त की है। साथ ही परिक्षेत्र के जनपद ललितपुर ने लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश के जनपदों की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जनपद झाँसी ने भी माह दिसम्बर 2024 में प्रथम रैंक प्राप्त की l

डीआईजी द्वारा प्रभारी आईजीआरएस व सीसीटीएनएस उ.नि राजेश सिंह, रेंज कोर्डिनेटर विमल कुमार श्रीवास्तव एवं श्रीमती प्रियंका गुप्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए को प्रोत्साहन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया ।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top