RAJASTHAN

झालावाड़: खेलते समय हाईटेंशन लाइन का तार गिरा, दो बच्चों की मौत

देवकरण और यश घर के बाहर ही खेल रहे थे।

जयपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । झालावाड़ जिले के अकलेरा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर दो बच्चों पर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार सुबह करीब सवा 10 बजे हुआ।

थानाधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि यह घटना रीछवा मार्ग पर स्थित खेतों पर बने मकानों के पास हुई। इन मकानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है और वहीं सामने थ्री फेज का ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है। सुबह स्पार्किंग के कारण हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। उस समय 10 वर्षीय देवकरण मीणा पुत्र रामस्वरूप और 8 वर्षीय यश बागड़ी पुत्र सूरज वहीं खेल रहे थे। तार की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, लेकिन डिस्कॉम कर्मी इसका रख-रखाव नहीं करते, जिससे हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग की शिकायत की गई थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया।

ग्रामीण पानाचंद मीणा ने बताया कि हादसे के समय देवकरण की दादी घर पर थीं। तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर आईं तो देखा कि दोनों बच्चे तड़प रहे थे। उनकी चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई बंद करवाई।

देवकरण और यश पास के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। देवकरण तीसरी और यश पहली कक्षा में था। देवकरण के पिता रामस्वरूप खेत पर चौकीदारी करते हैं, जबकि यश के पिता सूरज किसान हैं।

अकलेरा जेईएन दीपक कुमार ने बताया कि किसी पक्षी के तार से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। विभाग की ओर से आश्रित परिवारों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top