कार्यकर्ताओं काे दी हैलमेट नहीं पहनने की सलाह, बाेले जाे राेके मेरी बात करवा देना
झज्जर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ से भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक ने कहा कि वह चुनाव भले ही हार गए लेकिन अब भी भारतीय भाजपा की नीतियों के मुताबिक बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रतिनिधि के तौर पर ही काम करेंगे। वह सेक्टर 2 स्थित अपने कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। कौशिक ने कार्यकर्ताओं का जमकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या कार्यकर्ताओं को आए तो उनसे सीधे संपर्क करें। दिनेश कौशिक ने कहा, मेरे कार्यकर्ता का चालान काटा तो मेवात में होगा तबादला। रविवार को बुलाए कार्यकर्ता सम्मेलन में दिनेश कौशिक ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि मेरा वजन 60 किलो सै। पर यो 60 किलो का सब पर भारी पड़ ज्यागा। जै चुनाव जीत जाता तो मैं खतरनाक विधायक साबित होता। दिनेश कौशिक बोले कि भाईयों अपने व्हकीलों के पूरे कागज राख्या करो। अर रही बात हेलमेट की तो कोई बात नहीं। थाम कह दिया करो। मेरी बात करा दिया करो। कोई चालान काटे तो थम बात करा दिया करो।
कोई बात न करे तो उसके कान पर फोन लगाकर मेरी बात करा दियाे। अर फेर भी चालान कट ज्या तै उसका नंबर नोट कर लेना। उसकाे बहादुरगढ़ नहीं छोडूंगा। उसका नंबर ऊपर दे दयूंगा। वो मेवात म्ह पावेगा, याड़े बहादुरगढ़ नहीं छोडूंगा। सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिनेश कौशिक और पार्टी की हार पर मंथन किया। साथ ही बिना नाम लिए पार्टी के कई नेताओं पर निशाना भी साधा। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव में गद्दारी हुई है। जो लोग साथ घूमते थे, उन्होंने वोट कहीं और दिलवाया है। कुछ नेताओं ने तो अपना ईमान बेच रखा था। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर हार का दर्द सुनाया। पूर्व पार्षद हरिमोहन धाकरे तो हार पर बोलते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हम अब किसकी मां को मौसी कहें। रोये तो कहां रोये। आखिर किसको अपना दुखड़ा सुनाए। किसको अपनी समस्याएं सुनाए। कौन हमारी समस्याएं सुनेगा और कौन उनका हल करेगा। इस पर दिनेश कौशिक ने कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। क्या हुआ मैं चुनाव नहीं जीत सका लेकिन पार्टी के हर एक कार्यकर्ता का पूरा मान-सम्मान रखूंगा। सरकारी हमारी है। सीएम नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली की जोड़ी प्रदेश में समान विकास करवाएगी। ऐसे में किसी भी कार्यकर्ता को सरकार से कोई भी काम होगा तो मैं उसके लिए सरकार के प्रतिनिधि की तरह जिम्मेदारी निभाऊंगा। हलके का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा।
दिनेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ विधानसभा का चुनाव परिणाम भले ही हमारे पक्ष में नहीं आया, मगर हमें इससे निराश नहीं होना, बल्कि इससे दोगुणी मेहनत के साथ पार्टी के लिए कार्य करना है। पार्टी संगठन को मजबूत बनाना है, ताकि पांच साल बाद इस हार को जीत में बदला जा सके। सम्मेलन में दिनेश कौशिक के अलावा कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के प्रतिनिधि सुनील लाकड़ा सहित पार्षदों, सरपंचों, ब्लाक समिति चेयरमैन व पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखते हुए एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने की बात कही। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुनील लाकड़ा ने कहा कि कौन कहता है कि हमारे दिनेश जी हारे हैं, ये डा. अरविंद शर्मा ही तो हैं जो आपके बीच बैठे हैं। कौन कहता है कि हमारे 36 बिरादरी के लोग हमारे कार्यकर्ता हारे हैं आप ही तो डा. अरविंद शर्मा हो जिन्होंने उन्हें इतनी शक्ति की उन्हें गोहाना से जिताया। प्रत्येक समाज ने गोहाना में जाकर डा. अरविंद शर्मा की मदद की और उन्हें जिताया। हमारी तरफ से विधायक दिनेश हैं। हमारे से भी बहुत सारी गलतियां हुई हैं। विकास के कार्य में, कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है, लेकिन आज वो काम नहीं होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वार 24 घंटे कार्यकर्ताओं व आमजन के लिए खुले हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज