Haryana

झज्जर : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में रहेगी अधिक से अधिक भागीदारी

भारतीय जनता पार्टी बहादुरगढ़ के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए पार्टी नेता दिनेश कौशिक

झज्जर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता दिनेश कौशिक के सेक्टर 2 बहादुरगढ़ स्थित कार्यालय में बुधवार को बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को हिसार में होने वाले कार्यक्रम में बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन में मुख्य तौर चेयरपर्सन सरोज राठी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, विधानसभा प्रभारी दिनेश शेखावत सहित अन्य मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में झज्जर जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के विभिन्न मोर्चों, प्रकोष्ठों व अन्य पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद हर विधानसभा क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता में बहुत उत्साह है।

दिनेश कौशिक ने कहा कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन इस बात का भी परिचायक है कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। पार्टी चुनाव से पूर्व जो संकल्प लेती है उसे पूरा अवश्य करती है। उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्य पार्टी की रीढ़ है और उनके योगदान से ही संगठन नई ऊंचाईयों को छूता है। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्वहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सत्ता नहीं, राष्ट्र प्रथम होता है। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति, आगामी कार्य, योजनाओं और संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस दौरान दिनेशो शेखावत सहित प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार साझा किए और आने वाले कार्यकमों में अधिक सक्रियता से भाग लेने बात कही। सम्मेलन के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने विकसित बहादुरगढ़, विकसित हरियाणा और विकसित भारत संकल्प को पूर्ण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महाबीर, मंडल अध्यक्ष सुदेश रंगा, मंडल अध्यक्ष पंकज गर्ग, मंडल अध्यक्ष संजय सैनी, पूर्व शहरी मंडल अध्यक्ष ऋषि भारद्वाज, जिला पार्षद अमित कसार सहित अन्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top