Haryana

झज्जर: स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें, अपने देश की अर्थव्यवस्था को  बनाएं मजबूत : सत्यपाल सिंह

एनएसएस शिविर के सोमवार वाले सत्र के समापन समारोह में मुख्य वक्ताओं सत्यपाल सिंह और सत्येंद्र दहिया को सम्मानित करती शिविर प्रमुख

झज्जर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला के गांव बामनौली में वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ की एनएसएस इकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय शिविर शिविर के मंगलवार काे चौथे की शुरुआत विभिन्न प्रकार की ड्रिल एवं योग और प्राणायाम द्वारा की गई। गोद लिए गांव में हरिजन क्षेत्र की चौपाल प्रांगण में स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान किया।

शिविर के चौथे दिन चंद्रभान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट, बहादुरगढ़ से सत्यपाल सिंह ने स्वयंसेविकाओं को स्वदेशी अपनाओ संदेश दिया। भारत में स्वदेशी का पहले-पहल नारा बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय ने वंगदर्शन के 1279 की भाद्र संख्या यानी 1872 ई. में ही विज्ञानसभा का प्रस्ताव रखते हुए दिया था। स्वदेशी वह भावना है जो आपको अन्य लोगों की चिंता किए बिना अपने निकटस्थ पड़ोसी की सेवा के लिए प्रेरित करती है। शर्त यह यह कि, पड़ोसी भी, बदले में, अपने पड़ोसी की सेवा करे। इस अर्थ में, स्वदेशी में अनन्यता का कोई भाव नहीं है। समाजसेवी व लीगल लिटरेसी सेल के सदस्य सत्येंद्र दहिया ने अपने व्याख्यान में कहा कि स्वदेशी आंदोलन भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के सफलतम आंदोलनों के रूप में स्थापित हो गया। इस अवसर पर सत्येंद्र दहिया, सत्यपाल सिंह व डॉ.अन्नू शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर गाँव बामनौली में ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए रवाना किया ।

इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों में अपने देश के वस्तुओं के प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। दिल्ली से आई बिजनेस काउंसलर कौशल्या चौहान ने स्वयंसेविकाओं को स्टार्टअप आईडियाज दिए। 12 महीने चलने वाला बिजनेस फोटोग्राफी, ग्राफिक डिजाइनिंग, ट्यूटोरिंग, ब्यूटी पार्लर का बिजनेस, सूखे मेवे का बिजनेस, बेकरी का बिजनेस, किराने की शॉप, सब्जी बेचना, मोबाइल शॉप, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब आदि हैं। इलेक्ट्रो एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट श्रीमती ममता ने स्वयंसेविकाओं को सर्विक्स कैंसर, सेनेटरी पैड और स्वच्छता के बारे मे प्रशिक्षण देते हुए बताया कि लड़कियों में प्रजनन के समय संक्रमण को लेकर जागरुकता व पीरियड्स के दौरान स्वच्छता बहुत जरुरी है। शिविर में तीसरे दिन हुई मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अस्तुति व तनु दूसरा स्थान तनुजा और तनिष्का व तीसरा स्थान अमोदिनी भटनागर और पूजा दहिया रहीं। शाम को आज एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. अन्नू शर्मा की देखरेख में किया है।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top