झज्जर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला में रोहद स्थित स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी के साथ हेराफेरी कर लाखों रुपये के पाइपों पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। हसनगढ़ के एक ट्रांसपोर्टर पर यह आरोप है। आसौदा थाना पुलिस ने मंगलवार काे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रोहद स्थित जिंदल स्पेक्टिकल प्रोडक्ट कंपनी के अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा है कि हमारी कंपनी में स्टेनलेस स्टील पाइप बनाए जाते हैं। गाजियाबाद स्थित एक उपभोक्ता के पास हमारी 15 हजार 195 किलो पाइप की सप्लाई जानी थी। इसके लिए 27 नवंबर तिथि निर्धारित थी। डिलीवरी के लिए हमने हसनगढ़ स्थित एक साहिल नाम के एक ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया था। वह खुद ही ट्रक चलाता है। गत 28 नवंबर को साहिल ने कंपनी में फोन कर ई-वे बिल की तारीख बढ़ाने के लिए कहा। इस पर 29 नवंबर तारीख निर्धारित कर दी गई। उस दिन उसने गाजियाबाद में माल उतार दिया। वहां जांच के दौरान केवल 11 हजार 207 किलो की ही डिलीवरी पाई गई। आरोपी चालक ने 9 लाख 30 हजार 982 रुपये के माल का गबन कर लिया। संभवत: इसी वारदात को अंजाम देने के लिए ही उसने सप्लाई की तारीख बढ़वाई थी। अपने स्तर पर जांच के बाद अब पुलिस को शिकायत दी है। उधर, आसौदा थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जांच पूर्ण होने के बाद ही आरोपों की सच्चाई सामने आ सकेगी।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज