Haryana

झज्जर: अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिलना भगवान अग्रसेन को सच्ची श्रद्धांजलि : मनोज गोयल

बहादुरगढ़ में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में पुरस्कृत किए गए प्रतिभाशाली विद्यार्थी।

झज्जर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में महाराजा अग्रसेन की 5178 वीं जयंती महाराजा अग्रसेन यूथ विंग द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर समाज सेवियों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुडियानिया ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिलना ही भगवान अग्रसेन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मनोज ने कहा कि भगवान अग्रसेन ने समाज में उच्च आदर्श स्थापित किए। उन्होंने समता मूलक समाज की स्थापना की। वर्तमान युग में भगवान अग्रसेन के सिद्धांतों की नितांत आवश्यकता है। हम सब को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर भारत को पूरे विश्व में सिरमौर बनाना है। इस अवसर पर वैश्य समाज के दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सहित समाज के हाल ही में बने डॉक्टर , वकील, सीए, इंजीनियर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग करने वाले नितिन गुप्ता बजरंग गर्ग आनंद अग्रवाल विनोद बंसल योगेश बंसल दीपक बंसल सुनील गुप्ता शंकर बंसल संजीव बिंदल अमित गोयल दीपक गुप्ता महेश सांवरिया नवीन बिंदल दीपक गर्ग सीए, मुकेश गोयल, देवेंद्र गर्ग, मोहित गोयल, प्रमोद बंसल, राहुल सिंघल व सुशील गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय अग्रवाल व राजू अटालिया ने किया।

प्रधान तरुण अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया। इससे पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का आगाज अग्रवाल कॉलोनी स्थित एमसी पार्क में स्थापित भगवान अग्रसेन की प्रतिमा की पूजा अर्चना के उपरांत संस्था के प्रेरणा स्त्रोत अशोक गुप्ता ने भगवा ध्वज दिखाकर किया। शोभायात्रा अग्रवाल कॉलोनी से अनाज मंडी, काठमंडी, रेलवे रोड, नाहरा नाहरी रोड होते हुए अग्रसेन धर्मशाला पहुंची। शोभायात्रा में नवनिर्मित श्याम मंदिर कमेटी द्वारा रोहतास गर्ग एवम रामगोपाल पंवार के नेतृत्व में श्याम बाबा की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा का नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, पूर्व विधायक नरेश कौशिक तथा समाज के बंधुओं ने विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरी शंकर अग्रवाल, विशाल आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top