झज्जर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा बहादुरगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय हरियाणा राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को 86 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत के सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में 61 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत के दीपक ने पहला, रोहतक के साहिल कुंडू ने दूसरा, भिवानी के राहुल ने तीसरा और सोनीपत के आकाश ने चौथा स्थान हासिल किया। 65 किलो में झज्जर का सिद्धार्थ पहले, पानीपत का अतुल दूसरे, झज्जर का मोहित तीसरे और जींद का विक्की चौथे स्थान पर रहा। 70 किलोग्राम में फतेहाबाद का अनुज पहले, सोनीपत का सावन दूसरे, विकास तीसरे और झज्जर का तरुण चौथे स्थान पर रहा। 79 किलोग्राम में सोनीपत के अमित ने पहला, झज्जर के परविंद्र ने दूसरा, सोनीपत के पुनीत ने तीसरा और सोनीपत के सूरज ने चौथा स्थान हासिल किया। वहीं 86 किलो में सोनीपत का सचिन पहले, दादरी का प्रतीक दूसरे, रोहतक का विकास तीसरे और हिसार का सिद्धांत चौथे नंबर पर रहा। प्रतियोगिता के 92, 97, 125 किलो हेवी वेट के मुकाबले देर रात तक चले।
बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 स्थित लेफ्टिनेंट महीपत सिंह कॉलेज में चल रही हरियाणा राज्य प्रतियोगिता में रविवार को हेवी वेट समेत अन्य कुश्ती मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में खरखोदा के विधायक पवन कुमार उपस्थित हुए। उन्होंने पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती की शुरुआत कराई। यह प्रतियोगिता हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की ओर से करवाई जा रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन एक हजार से अधिक पहलवान पहुंचे। प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथियों का एसोसिएशन महासचिव राकेश कोच ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा पगड़ी बांधकर सम्मान किया।
मुुख्यातिथि के रूप में पहुंचे खरखोदा के विधायक पवन कुमार ने कहा कि हरियाणा पहलवानों का प्रदेश है। कुश्ती खेल में पहलवान लगातार पदक जीतकर देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। उन्होंने पहलवानों व अन्य खिलाडिय़ों से कहा कि वे नशे से दूर रहें और अपने लक्ष्य पर फोकस रखें। हरियाणा सरकार भी खेल खिलाडिय़ों को खूब बढ़ावा दे रही है। हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव राकेश कोच ने बताया कि रविवार को कुश्ती मुकाबले सुबह 10 बजे शुरू हुए और देर रात तक जारी रहे।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज