Haryana

झज्जर: ओबीसी क्रीमीलेयर की सीमा 6 से 8 लाख करने से ओबीसी समाज को होगा फायदा: रणबीर गंगवा

रेस्ट हाऊस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा।

-ओबीसी सम्मेलन व महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का निमंत्रण देने पहुंचे डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

झज्जर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के हरेक वर्ग की भलाई के लिए संकल्प के साथ काम कर रही है। ओबीसी क्रीमीलेयर की सीमा 6 से 8 लाख करने से ओबीसी समाज को बहुत फायदा होगा। पीपीपी से पेंशन, इनकम, रिहायशी, कास्ट प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था पारदर्शी हुई है।

रणबीर सिंह गंगवा 16 जुलाई को महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले ओबीसी सम्मेलन व 20 जुलाई को हिसार में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय महाराज दक्ष प्रजापति जयंती के कार्यक्रमों का निमंत्रण देने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस झज्जर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह जी द्वारा प्रदेश में केंद्र की तर्ज पर ओबीसी क्रीमी लेयर की सीमा 6 से 8 लाख करना अत्यंत सराहनीय कदम है। इस घोषणा से बैकवर्ड समाज को नौकरियों व अन्य क्षेत्रों में लाभ होगा। रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बिना की भेदभाव के केवल और केवल योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम की भर्तियों में भी 27 फीसद ओबीसी कोटा निर्धारित किया गया है जिससे की समाज के प्रत्येक वर्ग को समान रूप से रोजगार हासिल हो।

उन्होंने कहा कि मुफ्त इलाज की चिरायु योजना हो या फिर हर घर छत के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार अंत्योदय यानी समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करने की भावना के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के रिटा. आईएएस सतबीर वर्मा, ओबीसी आयोग के पूर्व चेयरपर्सन सतबीर वर्मा, जिलाध्यक्ष धर्मवीर वर्मा व सचेत कुमार भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top