Haryana

झज्जर : नफे सिंह राठी के पुत्र जितेंद्र राठी होंगे बहादुरगढ़ से इनेलो-बसपा गठबंधन उम्मीदवार

पत्रकार वार्ता में अपने नाम की घोषणा होने के बाद अपनी माँ शीला, बड़े भाई कपूर राठी व अन्य परिजनों के साथ जितेंद्र राठी।

स्व. नफे सिंह राठी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर करेंगे बहादुरगढ़ का विकास: जितेंद्र राठी

झज्जर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल व बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नफे सिंह राठी के पुत्र जितेंद्र राठी चुनाव लड़ेंगे। इसकी घोषणा रविवार को बहादुरगढ़ के गौरेया पर्यटक केंद्र में आयोजित पत्रकारवार्ता में नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी व परिवार के सदस्यों ने की।

बता दें कि गत दिनों हुई इंडियन नेशनल लोकदल की कार्यकर्ता बैठक में इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने नफे सिंह राठी के परिवार को विधानसभा चुनाव लडऩे की जिम्मेवारी सौंपी थी। जिसके बाद परिवार ने आपसी विचार विमर्श कर रविवार को जितेंद्र राठी के नाम की घोषणा की। प्रेस वार्ता के दौरान शीला नफे सिंह राठी ने कहा कि नफे सिंह राठी बहादुरगढ़ को विकास की गति प्रदान करना चाहते थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बहादुरगढ़ में चहुंमुखी विकास कराया था, लेकिन भाजपा सरकार के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट होने के कारण नफे सिंह राठी की सरेआम हत्या की दी गई। 6 माह बीत जाने के बाद भी स्व. नफे सिंह राठी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। यहां तक कि साजिशकर्ता भी खुलेआम घूम रहे हैं। विधानसभा चुनाव में उनके पुत्र जितेंद्र राठी की जीत नफे सिंह राठी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, ताकि बहादुरगढ़ से भय व भ्रष्टाचार को दूर किया जा सके और हलके का समूचा विकास कराया जा सके।

बहादुरगढ़ से इनेलो उम्मीदवार जितेंद्र राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ समेत पूरे हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है, जिस कारण जनता में भय का माहौल व्याप्त है। आज बहादुरगढ़ हलका विकास के मामले में वर्षों पीछे चला गया है। भाजपा ने विकास के नाम पर केवल घोषणाएं की, धरातल पर एक भी कार्य नहीं किया। हलके की सड़कें जर्जर अवस्था में है, बिजली व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही हैं, डिजिटल इंडिया के नाम पर लोगों को केवल लाइनों में खड़ा कर दिया गया है, परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों की बुढ़ापा पेंशन व बीपीएल कार्ड तक काटे जा रहे हैं। नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर सिंह राठी, पुत्र भूपेंद्र राठी, भतीजा दीपक राठी समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने बहादुरगढ़ हलके की जनता से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशी जितेंद्र राठी को अपना पूर्ण सहयोग व समर्थन दें और भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करे, ताकि विधानसभा में बहादुरगढ़ हलके की जनता की आवाज को बुलंद किया जा सके और हलके का चहुंमुखी विकास हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top