Haryana

झज्जर : खेलो इंडिया में पदक जीतकर लाए  खिलाड़ी का किया अभिनंदन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के विजेता तैराक अर्जुन  को सम्मानित करते अनिल खत्री।

तैराक अर्जुन ने दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते

झज्जर, 11 मई (Udaipur Kiran) । खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैराकी प्रतियोगिता में हरियाणा ने चार पदक हासिल किए हैं। चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी बहादुरगढ़ के तैराक अर्जुन ने दो स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ी का रविवार को बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी के स्विमिंग पूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव एवं हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने विजेता खिलाड़ी को मेडल और नोटों की माला पहनाकर अभिनंदन किया। विजेता खिलाड़ी अर्जुन ने बताया कि हाल ही में बिहार राज्य में 4 मई से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया गया है। इन खेलों की तैराकी प्रतियोगिता गत शुक्रवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से भाग लेते हुए अर्जुन ने चार पदक हासिल किए। खिलाड़ी अर्जुन ने तैराकी के 50 मी. बैक स्ट्रोक और 50 मी. फ्री स्टाइल इवेंट में 2 स्वर्ण पदक और 100 मी. बैक स्ट्रोक व 100 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में दो रजत पदक हासिल किए हैं। अर्जुन ने कहा कि वह आगामी नेशनल चैंपियनशिप में नया रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश के लिए पदक जीतना चाहता है। उसने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और स्विमिंग गेम्स के खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने पर हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन को दिया है। एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने पदक विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया।खत्री का कहना है कि अब स्विमिंग गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन करने लगे हैं। हरियाणा के खिलाड़ियों को 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करने के लिए विशेष तरह की सुविधा दी जा रही है। ताकि वे आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सांसद धर्मबीर सिंह लगातार तैराक और तैराकी की बेहतरी के लिए बात करते हैं और बेहतर प्लानिंग बनाते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं जिसके कारण आज हरियाणा में तैराकों को बेहतर आल वेदर स्विमिंग पूल और अंतरराष्ट्रीय कोच ट्रेनिंग के लिए मिल रहे हैं। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ कर उपाध्यक्ष रवि सिंगारी और सदस्य सुरेश जून भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top