झज्जर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली में हुई नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में बहादुरगढ़ कराटे टेम्पल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा।कराटे कोच इशांत राठी ने बताया कि एक से 5 दिसंबर को चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली में नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें कराटे टेम्पल के खिलाड़ियों ने चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया। जिनमें बहादुरगढ़ के जतिन दुलगच ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में और टीम कुमिते में स्वर्ण पदक हासिल किया। जटवाड़ा मोहल्ला के ऋषभ राठी ने 60 किलोग्राम और टीम कुमिते में स्वर्ण पदक हासिल किया l मांडोठी के कैलाश दलाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम कुमिते में स्वर्ण पदक हासिल जीता। वहीं लड़कियों ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक का प्रतिनिधत्व किया।
नयागांव की अनामिका पीहाल ने 45 किलोग्राम में रजत पदक मिला। किला मोहल्ला की मेयर शर्मा ने टीम कुमिते में कांस्य पदक प्राप्त किया। मांडोठी की पायल दलाल ने 61 किलोग्राम में स्वर्ण पदक व टीम कुमिते में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं जाखोदा गांव की राजरानी ने टीम कुमिते में कांस्य पदक हासिल किया। सभी खिलाड़ियों का चयन आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता जनवरी 2025 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित की जानी है।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज