– उत्कृष्टता केंद्र में बने संरक्षित ढांचों व हाई टेक नर्सरी का गहनता से किया अध्ययन
झज्जर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । इजराइल दूतावास के सब्जी विशेषज्ञ उरी रूबिंस्टीन और डेनियल हैडेड गुरुवार को नजदीकी गांव मुनीमपुर स्थित पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र पहुंचे और यहां बागवानी को लेकर चल रही गतिविधियों का अध्ययन किया। उत्कृष्टता केंद्र पहुंचने पर उद्यान विभाग की उपनिदेशक डॉ. पिंकी यादव, केंद्र प्रभारी डॉ सुरेश चंद, उद्यान निदेशालय पंचकुला से डॉ. हितेश अग्रवाल ने इजरायल अधिकारियों का स्वागत किया।केंद्र प्रभारी डॉ. सुरेश चंद ने इजरायली अधिकारी उरी रूबिंस्टीन एवं डेनियल हैडेड को केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने यहां बने संरक्षित ढांचों व हाई टेक नर्सरी का गहन निरीक्षण किया।
विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. हेमंत सैनी ने संरक्षित ढांचों, हाई-टेक नर्सरी व केंद्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार केंद्र में बनी हाई-टेक नर्सरी में किसानों के लिए स्वस्थ एवं उच्च किस्म की सब्जियों की पौध तैयार की जाती है ताकि किसान कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता की फसल तैयार कर सकें। इसके साथ-साथ केन्द्र पर समय-समय पर चलाए जाने वाले साप्ताहिक व एक दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में भी अवगत कराया गया जिसमें किसानों को फूल उत्पादन की उन्नत तकनीकों से अवगत कराया जाता है। इजराइली अधिकारी उरी रूबिंस्टीन व एवं सब्जी विशेषज्ञ डेनियल हैडेड ने केंद्र के अधिकारियों को नेट हाउस, पोली हाउस में विभिन्न फसलों की पैदावार को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से बढ़ाने एवं फसलों में घुलनशील खाद लगाने के बारे में नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया। इजरायल अधिकारियों ने केन्द्र पर चल रहे कार्यों की सराहना की एवं साथ ही किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के प्रेरित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज