Haryana

झज्जर: भारतीयों ने लंदन में मचाई दिवाली की धूम

कार्यक्रम में रोहित अहलावत, संजय देसवाल, विन्नी देसवाल, दीपक शुक्ला और प्रियंका शुक्ला।

झज्जर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इंग्लैंड के शहर लंदन में भारतीय मूल के लोगों के उन्नति संगठन ने दिवाली का बड़ा आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत काउंसलर रोहित अहलावत ने दीप प्रज्ज्वलित करके की।

उन्नति के संस्थापक व कार्यक्रम के आयोजक संजय देशवाल एवं दीपक शुक्ला ने फोन पर बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कश्मीर से कन्याकुमारी तक इंग्लैंड में बसे सभी भारतीयों को एक छत के नीचे मिलाना और भारतीय संस्कृति को बढ़ाना रहा। इस आयोजन में यूके में बसे भारतीय मूल के परिवार और इंग्लैंड के विदेशी परिवार बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अद्भुत आयोजन के अंत में सभी उपस्थित व्यक्तियों को भोजन प्रसाद दिया गया, जिससे समृद्धि और एकता की भावना को बढ़ावा मिला। यह आयोजन न केवल लंदन में, बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति के गौरव का प्रतीक बन गया है। पंजाबी भांगड़ा ने इस समारोह में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। महिलाओं के लिए मेंहदी का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम का संचालन मैक्सिम फाइनेंशियल के संस्थापक व लाइका रेडियो के मशहूर प्रस्तुतकर्ता (भूतपूर्व) समीर सूरी ने किया। इस मौक़े पर ईएचएस के संस्थापक काउंसलर रोहित अहलावत, विन्नी देसवाल, प्रियंका शुक्ला, विकास पुरी, विशाल मेहता, गिरीश पांडेय, सरिता पांडेय, दिनेश मलिक, आदित्य पवार, कुलदीप अहलावत, एडवोकेट सुखविंदर नारा, जगपाल सिंह, मनोज शर्मा, मिलोनी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top