Haryana

झज्जर : हिसार की टीम ने जीती राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता

विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन।

झज्जर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला के गांव मेहंदीपुर डाबोदा में हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन की ओर से मंगलवार काे आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर फुटबाल चैंपियनशिप (महिला) हिसार जिला की टीम ने भिवानी जिला की टीम को हराकर जीत ली। फाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। समापन समारोह में झज्जर के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन, हरियाणा राज्य फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू और पूर्व पुलिस महानिदेशक रंजीव दलाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुग्राम और हिसार के बीच खेला गया। जिसमें हिसार ने 4 गोल दागकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। गुरुग्राम की ओर से कोई गोल नहीं किया जा सका। इसी के साथ हिसार ने फाइनल में स्थान बना लिया। दूसरा मुकाबला भिवानी और रोहतक के बीच हुआ। जिसमें भिवानी ने जीत बनाई। भिवानी ने मैच में शुरू से ही बढ़त बना ली और 3 गोल किए। जबकि रोहतक की खिलाड़ी गोल के लिए पसीना बहाती रही और कोई गोल नहीं कर सकी। भिवानी के खिलाफ फाइनल मैच में हिसार की ओर से महिला खिलाड़ियों ने दो गोल कर मैच को अपने पक्ष में रखा। हिसार की खिलाड़ियों ने भिवानी को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।

रोमांचक मुकाबले में हिसार को जीत मिली। वहीं तीसरे स्थान के लिए रोहतक और गुरुग्राम के बीच मैच खेला गया जिसे गुरुग्राम ने जीत लिया। फुटबाल एसोसिएशन के जिला सचिव अशोक गुलिया ने बताया कि विजेता टीमों को पुरस्कार देने और होंसला बढ़ाने के लिए पुलिस आयुक्त सतीश बालन पहुंचे और खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अशोक गुलिया झज्जर, ओम तंवर महेंद्रगढ़, सुमित पानीपत, संदीप हिसार, मंदीप तंवर, प्रदीप कोच, राजू दलाल, पद्म दलाल, अनिल कोच, प्रदीप छिक्कारा, विक्की गुलिया, रामभक्त बादली, सतीश नेवी और जोगेंद्र ठेकेदार बादली आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top