Haryana

झज्जर : हर घर हर गृहिणी योजना में अब तक 51867 परिवार करवा चुके हैं पंजीकरण

कैंप में पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करते खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी।

झज्जर, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । हर घर – हर गृहिणी योजना का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए जिले में बड़े स्तर पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कैंप लगाकर मिशन मोड में रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। जिले में सोमवार तक 51 हजार 867 बीपीएल व एएवाई परिवारों ने इस योजना के तहत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है।

डीएफएससी अशोक कुमार ने बताया खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को जिले में 18 स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित करते हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्य किया गया। इस दौरान 1900 से अधिक लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक लगने वाले कैंपों का शेड्यूल तैयार किया गया है। इसके अनुसार झज्जर शहर के वार्ड संख्या 1, 5, 7, 8 व 15 में राशन डिपो पर विशेष कैंपों का आयोजन होगा। इसी प्रकार बहादुरगढ़ शहर के वार्ड संख्या एक के राशन डिपो के अलावा गांव कुलासी, मांडोठी, दहकोरा, दुल्हेड़ा, बेरी खंड के गांव लकड़िया व बाघपुर, मातनहेल खंड के गांव कन्हवा, चांदौल, गिरधरपुर गवालीसन और बादली में राशन डिपो पर कैंपों का आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से कैंपों में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया है।

————–

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top