Haryana

झज्जर:टैलेंट हंट में छात्राओं ने दिखाया हुनर

टैलेंट हंट में अपनी कृति तैयार करती एक प्रतिभागी छात्रा।

झज्जर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में टैलेंट हंट प्रतियोगितायें हुई। एकल नृत्य, स्लोगन लेखन, पोस्टर बनाओ, कविता पाठ, संस्कृत श्लोक उच्चारण, मेहंदी, रंगोली, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, एकल गायन, डिबेट, फोटोग्राफी, कार्टूनिंग, कोलाज, एलोकेशन इत्यादि प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा ने इस आयोजन की प्रशंसा की और आयोजक टीम व छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने सभी छात्राओं को पढ़ाई करने के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और इन गतिविधियों में भाग लेने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छात्राओं को इस तरह के इवेंट से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।मेहंदी प्रतियोगिता में दीपिका वत्स प्रथम, प्रेरणा द्वितीय, बरखा तृतीय व जाह्नवी को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्टूनिंग में अर्पिता प्रथम, अनु व इशा दितीय, पूजा दहिया तृतीया व अमोदिनी को सांत्वना पुरस्कार मिला। रंगोली प्रतियोगिता में मनीषा प्रथम, डिंपल व हिमांशी द्वितीय तथा शताक्षी व पूजा तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम , प्रीति द्वितीय व उर्मिला तृतीय स्थान पर रही। कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में तमन्ना प्रथम स्थान पर रही। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम स्थान पर व नेहा दूसरे स्थान पर रही। कोलाॅज बनाओ प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम स्थान पर रही। फोटोग्राफी में अर्पिता प्रथम स्थान पर रही। हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में साक्षी व तृप्ति प्रथम स्थान पर, शिक्षा व निशा द्वितीय स्थान पर, रितु तृतीय स्थान पर तथा हरियाणवी कविता पाठ प्रतियोगिता में नेहा प्रथम स्थान पर रही। इंग्लिश कविता पाठ प्रतियोगिता में महक प्रथम व अंजलि द्वितीय स्थान पर रही। डिबेट प्रतियोगिता में महक प्रथम, तृप्ति द्वितीय व हिमांशी तृतीया स्थान पर रही। एकल गायन प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, हिमांशी द्वितीय व अमोदिनी तृतीय स्थान पर रही। एलोकेशन में अंकिता प्रथम व ज्योति द्वितीय स्थान पर रही। हरियाणवी नृत्य प्रतियोगिता में तान्या प्रथम, ज्योति द्वितीय व अनुष्का तृतीय स्थान पर रही तथा पंजाबी नृत्य प्रतियोगिता में दीपिका वत्स प्रथम व सुषमा द्वितीय स्थान पर रही। संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में शिक्षा प्रथम, रितु व पूजा द्वितीय तथा करिश्मा तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिताओं में सभी टीचिंग मेंबर्स ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा करवाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top