Haryana

झज्जर जिला भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ को दिलाई सक्रिय सदस्यता

मोबाइल ऐप के जरिए ओमप्रकाश धनखड़ को भाजपा की सदस्य सक्रिय सदस्यता दिलवाते झज्जर जिला अध्यक्ष राजपाल शर्मा

झज्जर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही भाजपा का पूरा संगठन सदस्यता अभियान में जुटा हुआ है, सामान्य सदस्यता के बाद अब भाजपा सक्रिय सदस्यता करने के लिए व्यक्तिगत संपर्क कर सक्रिय सदस्य बना रहे हैं। झज्जर जिला भाजपा अध्यक्ष ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को पार्टी की सक्रिय सदस्यता दिलवाई।

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा व जिला सदस्यता प्रमुख विनोद बाढ़सा ने राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ को सक्रिय सदस्यता दिलाई। ओमप्रकाश धनखड़ ने सदस्यता लेते हुए कहा कि पार्टी जयचंदों को पहचान चुकी है, बिल्कुल समर्पित कार्यकर्ताओं को ही सक्रिय सदस्यता से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मुकेश शर्मा और प्रमोद आर्य समेत कई लोग मौजूद रहे। राजपाल शर्मा ने बताया कि हमारा सदस्यता का जो लक्ष्य है उसे भी जल्द ही पूरा करेंगे। भाजपा ने सक्रिय सदस्य बनाने हेतु कम से कम 50 सदस्यों को जोड़ने का मापदंड रखा है, दूसरा बागियों व भीतरघात करने वालों को भी सक्रिय सदस्यता से दूर रखा जाएगा। जिलाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि संगठन में दायित्व देने का काम भी सक्रिय सदस्यता पर ही निर्भर रहेगा, संगठन के सच्चे सिपाहियों को संगठन में दायित्व देकर आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top