
झज्जर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । डिस्ट्रिक्ट प्लान स्कीम (डी प्लान) के तहत विकास कार्यों पर राशि खर्च करने के मामले में जिला प्रशासन पूरे प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जिले को आवंटित 15.12 करोड़ रुपये की राशि में से 24 मार्च तक 10.57 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जो कुल आवंटन का करीब 70 प्रतिशत है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन की विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
एडीसी सलोनी शर्मा ने साेमवार काे बताया कि डी-प्लान के तहत सभी कार्यों को तय समय सीमा के भीतर बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा रहा है। डी प्लान स्कीम के तहत जिले में गली व चौपालों का निर्माण, स्कूलों में शेड का निर्माण, सामुदायिक केंद्रों व श्मशान घाटों का जीर्णोद्धार, और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है। एडीसी ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान डी प्लान के तहत अभी तक 238 विकास कार्यों की रिपोर्ट कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 196 विकास कार्य ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं व 42 कार्य शहरी विकास से जुड़े हैं। इन कार्यों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। हमारा लक्ष्य है कि आवंटित राशि का शत-प्रतिशत उपयोग समय पर हो, ताकि जिले के हर कोने में विकास की गति तेज हो शेष राशि को भी जल्द से जल्द खर्च करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि जिला विकास के मामले में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए विकास के उच्चतम पैमाने को हासिल करे।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
